समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- रोसड़ा। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नई कार्यकारिणी में रोसड़ा निवासी कृष्ण कुमार लखोटिया को उत्तरी क्षेत्र का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष राकेश बंसल ने यह जिम्मेदारी सौंपी। हसनपुर के अशोक गोयल को क्षेत्रीय मंत्री और विकास चांद को सदस्यता प्रभारी बनाया गया है। श्री लखोटिया ने कहा कि सम्मेलन समाज उत्थान और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सतत प्रयासरत है तथा अपनी नई जिम्मेदारी को टीम के साथ पूरी निष्ठा से निभाएंगे। नई कार्यकारिणी में समस्तीपुर के आनंद बंका, मानमल गुप्ता, पवन कुमार सिंघी, अनिल कुमार ड्रोलिया और गौरी शंकर कानोडिया समेत कई लोग शामिल किए गए हैं। बधाई देने वालों में महेश कुमार मालू, पप्पू शर्मा, विनोद शर्मा, नितेश सर्राफ, मुरारी लाल चौधरी, हर्ष चौधरी, मामराज अग्रवाल, मनोज जाजोदिया, शंभू कानोड...