मुरादाबाद, अगस्त 17 -- केके पब्लिक स्कूल, खुशहालपुर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। बच्चे स्वतंत्रता सेनानी तथा राधाकृष्ण के परिवेश में आए। विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्कान गुप्ता ने ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् विनय कुमार मिश्र को आमंत्रित किया। विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या मुस्कान गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रबंधक डॉ. हरिशंकर गुप्ता, दीप्ती राजपूत, अनामिका, अमीषा, कामना, रघुवंशी व तान्या सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...