मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पेपर मिलो में रात में जांच अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार रात को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने जानसठ रोड स्थित तीन पेपर मिलों की जांच की है। इस दौरान वहां जलाने के लिए ईंधन के रूप में रखा कच्चे माल की जांच हुई। इस दौरान आरडीएफ की गुणवत्ता परखी गई। वहीं पेपर मिलो में जलाने के लिए मिली खोई को लेकर भी मिल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। एनसीआर में शामिल मुजफ्फरनगर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर पिछले दिनों हुए हंगामे प्रदर्शन के बाद डीएम उमेश मिश्रा द्वारा बनाई गई संयुक्त टीम मैदान में जांच के लिए सक्रिय हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर पेपर मिलों में जलने वाले ईंधन की निगरानी की जा रही है। मंगलवार की देर रात प्रदूषण नियंत्रण...