जमुई, नवम्बर 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददताा जमुई जिला अंतर्गत 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र (सु.) , 241जमुई , 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के चुनावी महासमर में 67.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र में वोटों की बारिश हुई। यहां 70.76 प्रतिशत निर्वाचकों ने ईवीएम का बटन दबाया और मन पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया। वहीं 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र (सु) में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ। यहां 63.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र में 65.57 प्रतिशत वहीं 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में 70.54 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।जमुई जिला अंतर्गत सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जमुई जिला में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में है...