जमुई, दिसम्बर 12 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि गुरुवार को अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता कोशी कॉलेज खगड़िया के तत्वावधान में सत्र 2025-26 का चौथा मुकाबला केकेएम कॉलेज जमुई और आरएस कॉलेज तारापुर के बीच खेला गया। इसमें केकेएम कॉलेज की टीम ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया। तारापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, निर्धारित 20 ओवर में तारापुर की टीम ने 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेएम कॉलेज जमुई ने 13.2 ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए सचिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सचिन ने कुल 41 रन और दो विकेट हासिल किया ,वहीं विशाल ने 43 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लगातार दूसरे दिन भी गरजा पीला शेर,कइयों पर गिरी गाज फोटो- 07- झाझा नप क्षेत्र में चेकन...