बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। क्रिसमस पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों विशेष कर बेकरी उत्पाद के विक्रय पर रोकथाम के लिए टीमों ने अलग अलग कई स्थानों पर छापेमारी की। 10 दुकान व गोदामों में छापेमारी करते हुए मैदा, केक व खोवा के पांच नूमने भर जांच के लिए भेजा गया। दो केक निर्माताओं के यहां गंदगी मिलने पर नोटिस जारी किया गया। एक दुकान सील की गई। सहायक आयुक्त खाद्य-द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्रिसमस पर्व के दौरान विशेष रूप से विक्रय होने वाले खाद्य पदार्थ यथा केक, पेस्ट्री, विभिन्न फ्लेवर के स्पेशल क्रिसमस ड्राई केक्स सहित अन्य बेकरी उत्पाद व इनके निर्माण में प्रयुक्त होने वाले खाद्य प्रदार्थ यथा मैदा, क्रीम, कोको पाउडर, चाकलेट सिरप, ऐसेन्स, फ्लेवरिंग ऐजेन्ट, क्रीम में प्रयुक्त होने वाले रंग तथा बाजार में बिकने वाले विभिन्न...