गुमला, जनवरी 21 -- गुमला। जिले में खाद्य सुरक्षा एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने रामनगर स्थित हनुमान भंडार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच की गई, बेसन का नमूना प्रयोगशाला भेजा गया, और प्रतिष्ठान संचालक को नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद गुग्गी ने कार्तिक उरांव कॉलेज में इट राइट कैंपस अभियान के तहत विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों को खाद्य सुरक्षा, जंक फूड, अत्यधिक तेल, नमक व चीनी के दुष्प्रभाव, फोर्टीफाइड फूड और संतुलित आहार के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में चेताया गया। कार्य...