कानपुर, जनवरी 7 -- कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में कानपुर टाइटंस और कानपुर जेम्स एकादश ने जीत हासिल की। अपोलो मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में कानपुर ब्लैक पैंथर्स एकादश ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर टाइटंस ने लक्ष्य को 13वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर टीम को नौ विकेट की बड़ी जीत दिलाई। मैच में 38 गेंदों पर 77 रन बनाने वाले रिजवान अंसारी मैन ऑफ द मैच चुने गए। लीग का दूसरा मुकाबला कानपुर जेम्स बनाम कानपुर वालिया एकादश के बीच खेला गया। इसमें पहले खेलते हुए जेम्स एकादश ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। जवाब में कानपुर वालिया एकादश महज 91 रनों पर ही सिमट गई। मुकाबले में विनीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्...