नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 61 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। मैच के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ की। भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा कि गीले मैदान पर गेंदबाजों को ब्रेक देना अच्छा रहा। दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शिकस्त देने के बाद केएल राहुल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि टॉस जीतने के बाद टीम जितने गर्व से मेरी ओर देख रही थी वैसा कुछ और करने पर देखती। पहले दो मैचों में हमने कठिन परिस्थितियों का सामना किया था। गीले मैदान पर गेंदबाजों को ब...