नई दिल्ली, जुलाई 13 -- 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शतक कौन नहीं बनाना चाहता? यह सेंचुरी बनाने वाले हर बल्लेबाज को ऑनर्स बोर्ड पर सम्मान मिलता है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट में यह सम्मान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मिला। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ यह सम्मान हासिल किया। हालांकि इसके लिए उन्होंने ऋषभ पंत की बलि जरूर चढ़ा दी। जी हां, केएल राहुल ने मैच के बाद ऋषभ पंत के रनआउट पर खुलकर बात की है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि वह लंच से पहले अपना शतक पूरा करना चाहते थे, इसी लालच के चलते ऋषभ पंत रन आउट हो गए। यह भी पढ़ें- दर्द से कराह रहे ऋषभ पंत बार-बार कह रहे थे ये बात, केएल राहुल ने किया खुलासा ऋषभ पंत उस समय बैटिंग करने आए थे जब भारत ने 107 के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल के र...