नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिए दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कंगारुओं ने भारत के सामने जीत के लिए 412 रनों का विशाल टारगेट रखा है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया इस रनचेज में बनी हुई है। इस विशाल टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल एक छोर पर खूंटा गाड़े हुए हैं और उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया है। केएल राहुल के साथ दूसरे छोर पर साई सुदर्शन मौजूद हैं, जो 98 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक लंच ब्रेक हो गया है और भारत को 151 रनों की दरकार है। केएल राहुल और साई सुदर्शन की फॉर्म आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज को देखते हुए बेहद खास है। यह दोनों ही खिलाड़ी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाल...