नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- वेस्टइंडीज के 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। पहले ही दिन गुरुवार को भारतीय टीम ने मेहमानों को न सिर्फ 162 रन पर ऑलआउट कर दिया, बल्कि अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 121 रन बना लिए। पहले दिन केएल राहुल 53 रन और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दिख रहे हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि वेस्टइंडीज के साथ ये टेस्ट सीरीज केएल राहुल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्टार बल्लेबाज को टेस्ट में अपने औसत को बेहतर करने की जरूरत है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरी राय में यह केएल राहुल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज है; 35 का औसत उन्हें बिल्कुल भी सूट नहीं करता। ...