नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने भी शतक जड़ दिया है। उनसे पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने भी शतक जड़ा। टेस्ट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का ये छठा टेस्ट शतक है। इस साल का ये उनका दूसरा टेस्ट शतक है। शतक के बाद उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्ले से तलवारबाजी करके जश्न मनाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं। जडेजा 104 रन और वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत को पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज पर 286 रन की बढ़त मिल चुकी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 162 रनों पर ही समेट दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद स...