सहारनपुर, सितम्बर 27 -- केएल जनता इंटर कालेज देवबंद में तीन माह पूर्व हुए प्रबंध समिति के चुनाव को जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवैध मानते हुए निरस्त करने के आदेश जारी किए है। कालेज समिति के आजीवन सदस्य सुधीर त्यागी त्यागी की शिकायत प्रबंध समिति के चुनाव के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई। बीती 20 जून को नगर स्थित केएल जनता इंटर कालेज की प्रबंध समिति के चुनाव कराए गए थे। चुनाव में दीपकराज सिंघल अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए थे। समिति के आजीवन सदस्य सुधीर त्यागी ने इस चुनाव को अवैध बताते हुए चुनौती दी थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग में उन्होंने शिकायत कर दीपकराज सिंघल पर फर्जी तथ्यों के आधार पर कालेज की प्रबंध समिति व साधारण सभा की मीटिंग दर्शाकर अपने परिवारजन व निकट संबंधियों को सदस्य बनाने असत्य तथ्यों के आधार पर संशोधन कर चुनाव कराने का आरोप लगाया था।...