फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- पलवल। केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुई ब्लाइंड लूट के मामले में पलवल पुलिस ने आठवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब तक लूटे गए 27 लाख रुपये और दो गाड़ियां बरामद कर चुकी है। डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि एसपी वरुण सिंगला के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत क्राइम ब्रांच पलवल लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में केएमपी रोड पर हुई ब्लाइंड लूट में शामिल आठवें आरोपी को सोहना से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर की रात केएमपी रोड पर यादुपुर फ्लाईओवर के पास भैंसों की बिक्री कर लौट रहे ट्रक को बदमाशों ने रोक लिया था। ट्रक चालक से 34 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई थी। इस संबंध में पीड़ित चालक रणधीर की शिकायत पर सदर थाना पलवल में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरत...