गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस के काऊ प्रोटेक्शन सेल ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मुस्तैदी दिखाते हुए तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। पुलिस ने एक टाटा एस गाड़ी से तीन पशुओ को मुक्त कराया है, जिन्हें बेहद क्रूरता के साथ ठूस-ठूस कर भरा गया था। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मंगलवार को बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को देखकर भागने लगा तस्कर घटना मंगलवार रात की है, जब एएसआई सर्वसुख के नेतृत्व में पुलिस टीम पंचगांव टोल के पास गश्त पर तैनात थी। इसी दौरान फर्रुखनगर की ओर से एक सफेद रंग की टाटा एस गोल्ड गाड़ी आई। पुलिस की गाड़ी को सामने देखकर चालक घबरा गया और गाड़ी को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उस...