फरीदाबाद, अगस्त 29 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। जिले में केएमपी एक्सप्रेसवे की जल्द मरम्मत की जाएगी। इसकी बदहाली को लेकर तावडू एसडीएम जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को केएमपी एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने सबंधित विभाग के अधिकारियों को पांच दिन में मरम्मत कार्य शुरू करने के आदेश दिए। एसडीएम ने बताया कि जनता से लगातार हाईवे की खराब स्थिति को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इस पर उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 152 के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि पांच दिन में सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए और इसकी विस्तृत रिपोर्ट कार्यालय में जमा हो। एसडीएम ने चेतावनी दी कि आदेशों की अनदेखी कर्तव्य की जानबूझकर अवहेलना मानी जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कड़ी का...