आदित्यपुर, दिसम्बर 31 -- गम्हरिया। जमशेदपुर केएमपीएम स्कूल के 1983 बैच के छात्रों ने बुरूडीह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सालमपाथर तथा कालिकापुर पंचायत के संथाल सरना उमूल में शिविर लगाकर 450 ग्रामीणों को कंबल उपलब्ध कराया। इसमें सालमपाथर में 350 व संथाल सरना उमुल में एक सौ ग्रामीणों को कंबल दिया गया। पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम के हाथों कंबल वितरण किया गया। वितरण समारोह में मनोज सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र यादव, डॉ. एसके रत्नाकर, सुनील सिंह, अजय तिवारी, अजय प्रकाश एवं बृजकिशोर ठाकुर आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...