कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता डीपीएस बर्रा में इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शुक्रवार को फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर केआर एजुकेशन सेंटर और दुर्गा प्रसाद विद्यानिकेतन की टीम ने ओवरआल विजेता ट्राफी जीती। डीपीएस बर्रा में आयोजित इंटर स्कूल ताइक्वांडो के क्योरूगी वर्ग में केआर एजुकेशन सेंटर को पहला, ज्ञान ज्योति विद्या निकेतन को दूसरा, एलन किड्स मुखर्जी विहार को तीसरा स्थान मिला। पूमसे वर्ग में दुर्गा प्रसाद विद्यानिकेतन को पहला, दिल्ली पब्लिक स्कूल किदवई नगर को दूसरा और दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर को तीसरा स्थान मिला। ओवरआल विजेता टीम के खिलाड़ियों को डीपीएस बर्रा की प्रधानाचार्य जयंती मित्रा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसोसिएशन के तुषाल साहनी, रोमी सिंह, प्रमोद सिं...