गढ़वा, अगस्त 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। उस दौरान धरना प्रदर्शनकारियों ने एक मांग केंद्र सरकार से व सात मांग राज सरकार से किया। केंद्र सरकार से आठवां वेतन आयोग का गठन शीघ्र करने की मांग की। उसके अलावा राज्य सरकार से सभी चार श्रम संहिता को निरस्त करने, संविदा आउटसोर्सिंग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, निजीकरण व ठेका प्रथा पर कार्यरत कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, परिवार कल्याण कार्यकर्ता को प्रोन्नति देने, सभी लिपिक को एक समान वेतन लागू करते हुए 2400 ग्रेड पे से प्रारंभ करने व संविधान के अनुच्छेद 310-311 टू एबीएनसी को निरस्त करने सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर संय...