लोहरदगा, जनवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी, लोहरदगा के द्वारा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में विकसित भारत रोजगार और आजिविका मिशन की गारंटी (ग्रामीण) वीबी-जी राम जी पर कार्यकर्ता सम्मेलन सदर प्रखंड के हेंदलासो गांव के बगीचा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सह कार्यक्रम के वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय सदस्य सह राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विशिष्ट अतिथि पांकी विधानसभा विधायक शशिभूषण मेहता उपस्थित हुए। दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को विकास और योजनाओं से मतलब नहीं है। वह केवल और केवल भ्रम पैदा कर ग्रामीण मजदूरों और किसानों को दिग्भ्रमित करना चाहती है। परंतु इस बार भी विफल होगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार विकसित भारत को लेकर संकल्पित है। संकल्प तभी पूरा होगा जब वर्षों ...