कोडरमा, सितम्बर 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के बासोडीह हटिया मैदान में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी गठन की चयन प्रक्रिया को लेकर एक सभा आयोजित की। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे और पूर्व मंत्री थियोडोर किंडो उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मजबूत बनाने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके पक्ष में सदस्यों से जानकारी ली गई। इसका अंतिम ...