नई दिल्ली, अगस्त 19 -- केंद्र सरकार के फैसले का असर कॉटन इंडस्ट्री के लिए खुशखबरी लेकर आया है। आज 19 अगस्त को वर्धमान टेक्सटाइल, Gokaldas Exports, Welspun Living, Ambika Cotton Mills, Indo Count Industries के शेयरों में 9% तक की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के पीछे की वजह केंद्र सरकार का रॉ कॉटन के 11 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी को हटा लिया गया है। केंद्र सरकार का यह फैसला 30 सितंबर तक लागू रहेगा। बता दें, अमेरिकी टैरिफ की वजह से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था। सरकार उसे झटके से बचाने के लिए यह इंपोर्ट ड्यूटी हटाई गई है। जिससे विदेशी बाजार में भारतीय सामान बांग्लादेश जैसे प्रतिद्वंदियों का प्राइस रेस में सामना कर पाएं। यह भी पढ़ें- कंपनी को मिला 1073 करोड़ रुपये का नया काम, शेयरों में 5% तक की तेजीकेंद्र सरकार ने क्या लिया है फैसला ...