रायपुर, सितम्बर 24 -- केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है, जिसके बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बस्तर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के केसकाल सिटी पोर्शन (नगर खंड) को उन्नत बनाने के लिए 8.75 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। इस बारे में 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए इस निर्णय से आदिवासी बहुल क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। 'यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बस्तर अंचल के NH-30 (केशकाल सिटी पोर्शन) के उन्नयन हेतु Rs.8.75 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में निवास करने वाले हमा...