रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए गए बदलाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू ने कहा है कि मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी, जो नए विधेयक में समाप्त कर दिया गया। किस गांव में काम होगा, इसका निर्धारण करने की शक्ति मजदूरों के हाथों में थी, लेकिन अब इसे केंद्र सरकार तय करेगी। इसी तरह मनरेगा के तहत 90 प्रतिशत फंड केंद्र सरकार देती थी, लेकिन अब सिर्फ 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ चुनिंदा क्षेत्रों में दी जाएगी। इस तरह गरीब राज्यों में मनरेगा के तहत मिलने वाला रोजगार इससे स्वतः समाप्त हो जाएगा। कांग्रेस प्रभारी शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद, भूपे...