दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के पुराना समाहरणालय परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी बिल पारित किए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयेाजन किया गया। इस दौरान जेएमएम नेताओं ने इस बिल को राज्य हित और ग्रामीण मजदूरों के भविष्य के लिए खतरनाक बताया। धरना पर बैठे झामुमो के जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा जैसी जनहितकारी योजना में संशोधन कर गरीब, मजदूर और ग्रामीण जनता के अधिकारों में कटौती की है। जेएमएम नेताओं ने आरोप लगाया कि पहले मनरेगा के तहत सभी ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी थी और प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवेदन कर काम मिल जाता था। जिला अध्यक्ष कहा कि नए वीबीजी रा...