बागेश्वर, जून 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। भाजपा के जिला प्रभारी कैलाश शर्मा ने भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के रास्ते पर ऐतिहासिक प्रगति की है। सरकार लगातार 'विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में देश में व्यापक बदलाव देखने को मिले हैं। आज 90 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं। रेलवे के बजट में वृद्धि कर रेल सेवाओं को और मजबूत किया गया है। उड़ान योजना के जरिए छोटे शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ा गया है, जिससे देश के हर कोने तक पहुंच आसान हो सकी है। गरीबों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। प्रधानम...