हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में शिवालिक नगर चौक पर प्रदर्शन किया और चार श्रम संहिताओं की प्रतियां भी जलाईं। वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर मजदूर और श्रमिक विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। सीटू नेताओं का कहना था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से मजदूरों का शोषण बढ़ा है और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने ठेका प्रथा की समाप्ति, 26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन और बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण की मांग की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार पूंजीपतियों का करोड़ों रुपये का कर्ज माफ कर देती है, जबकि आम जनता को टैक्स के बोझ तले दबाया जा रहा है। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष एमपी जखमोला, पीडी बलूनी, इमरत सिंह, योगेंद्र नाथ, वीरेंद्र, राजकुमार, रॉबिन, सुरेंद्र, विनोद, मयंक शर्मा, र...