सिमडेगा, जनवरी 25 -- पाकरटांड, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा बचाओ संग्राम, पेसा कानून नियमावली एवं एसआईआर. विषय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा तथा महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ. को एसआईआर की प्रक्रिया, नियमावली एवं जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर विधायक ने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए जीवन रेखा है। लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों के कारण इस योजना को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा बचाओ संग्राम केवल एक आंदोलन नहीं, मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने पेसा कानून पर बोलते हुए कहा कि यह आदिवासी समाज को अधिकार देने वाला कानून है। विधायक ने बीएलओ से आग्रह किया कि वे...