नई दिल्ली, जून 11 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को झारखंड को एक बड़ी सौगात देते हुए कोडरमा-बरकाकाना रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम को मंजूरी दे दी। 133 किलोमीटर लंबा यह ट्रैक न केवल झारखंड के एक प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र से होकर गुजरता है, बल्कि पटना और रांची के बीच सबसे छोटा और अधिक कुशल रेल संपर्क भी है। इसके अलावा सरकार ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के सात जिलों को कवर करने वाली एक अन्य रेलवे परियोजना को भी मंजूरी दी। इसके अंतर्गत 185 किलोमीटर लंबे बेल्लारी-चिकजाजुर ट्रैक का दोहरीकरण किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत 6,405 करोड़ रुपए है। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकार की तरफ से बताया गया कि इन दोनों स्वीकृत मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से लगभग 28.19 लाख की आबादी ...