देवघर, जून 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को बिलासी टाऊन स्थित शिव वाटिका के सभागार में नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कार्यकाल को विकास का अमृत काल बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार का 11 वर्ष विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का समय है। सरकार आने के बाद राजनीति में कार्य करने की नई संस्कृति विकसित हुई है। कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में अधिकतर योजनाओं का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के मायम से सीधे आम जनता तक पहुंच रहा है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कार्यक्रम प्रभारी संजीव जजवाड़े...