पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा कोषांग को केंद्र प्रायोजित पेंशन और मईयां सम्मान के लाभुकों के लिए आवंटन नहीं रहने के कारण अब तक लाभुकों के खाते में राशि नही भेजी जा सकी है। राज्य प्रायोजित सभी तरह के पेंशनधारियों के खाते में राशि हस्तांरित कर दी गई है। केंद्र प्रायोजित पेंशनधारियों को आवंटन के अभाव में जून 2025 के बाद से भुगतान नहीं हो सका है। मईयां सम्मान के लाभुकों को जुलाई के बाद से भुगतान नहीं हो सका है। जिले में केंद्र प्रायोजित 87,641 और मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तीन लाख, 48 हजार, 291 लाभुक हैं। जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि एक-दो दिनों में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान और केंद्र प्रायोजित पेंशन के लाभुकों का आवंटन प्राप्त हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जैसे ...