चाईबासा, दिसम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण के लिए धारकों के उन्मूखीकरण कार्यक्रम बुधवार को हुआ। उपायुक्त चन्दन कुमार ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित योजनाओं, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय परिवार हित लाभ कार्यक्रम योजना अंतर्गत जिले के कुल 35519 व्यक्तियों का सामाजिक अंकेक्षण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सामाजिक अंकेक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कहा गया। इस दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम सभी प्रखंडों में पंचायतवार...