मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक-इंटर परीक्षा में इस बार केन्द्र पर ही परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर फोटो में हुई गड़बड़ी सुधारी जाएगी। परीक्षा मोबाइल एप से ऑनलाइन निगरानी के साथ गड़बड़ी में भी संशोधन होगा। यह संशोधन किस तरह होगा और परीक्षा में किस तरह केन्द्र पर व्यवस्था करनी है, इसे लेकर केन्द्राधीक्षकों और केन्द्र पर तैनात कम्प्यूटर शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आए अधिकारियों ने यह ट्रेनिंग दी। इंटर की परीक्षा दो और मैट्रिक की 17 फरवरी से होनी है। मोतीझील स्थित परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें तिरहुत प्रमंडल के जिलों के केन्द्राधीक्षकों को दो शिफ्टों में ट्रेनिंग दी गई। परीक्षा में ऑनलाइन निगरानी के लिए परीक्षा समिति की ओर...