बरेली, दिसम्बर 19 -- ‎बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। क्षेत्रीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद मुन्ने अली ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद यह सूची परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है। जारी सूची में परीक्षा केंद्रों के साथ विद्यालयवार छात्र आवंटन का विवरण भी शामिल है। यदि किसी छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य अथवा प्रबंधक को परीक्षा केंद्र अथवा छात्र आवंटन को लेकर कोई आपत्ति या शिकायत है, तो वे कारणों एवं साक्ष्यों के साथ संबंधित विद्यालय की आईडी से ऑनलाइन प्रत्यावेदन परिषद के पोर्टल पर भेज सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की ...