गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय स्कूल में मंगलवार को नशा मुक्ति विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशापान के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और नशे से दूर रहने की अपील की गई। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई।कार्यशाला में जिला तंबाकू नियंत्रण सेल की जिला सलाहकार वंदना एस. होरो ने युवाओं की जिंदगी और समाज पर नशे के दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी गंभीर खतरा है।मौके पर प्रभारी प्राचार्या शीला तिग्गा ने विद्यार्थियों को नशे से पूरी तरह दूरी बनाने की नसीहत दी और अनुशासित जीवन जीने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...