जमशेदपुर, जून 17 -- जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की वर्ष 2025 की पहली कार्यकारिणी बैठक रविवार को भालूबासा स्थित एक होटल में हुई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने की। शुरुआत में गुजरात विमान हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से दुर्गा पूजा की तैयारी प्रारंभ करने की अपील की। इसबार समिति ने केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में 13 जुलाई को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहर की सभी दुर्गा पूजा समितियां और सामाजिक संगठन सहभागी होंगे। महासचिव आशुतोष सिंह ने बीते वर्ष की गतिविधियों का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न पूजा समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा की हैं, जिनका समाधान समय रहते करना आवश्यक है। अधूरे कार्यों क...