नैनीताल, सितम्बर 17 -- नैनीताल। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल ने 'स्वच्छता ही सेवा के तहत बुधवार को हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में सफाई की। अभियान की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि मंदिर गेट से लेकर पार्क तक की सड़क को साफ किया गया। पार्क में बिखरे कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने बताया कि इस साल की थीम 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है। 25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक साथ के उद्देश्य के साथ स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सीबीसी नैनीताल के आनंद सिंह, गोपेश बिष्ट, शर्मिष्ठा, दीपा, शोभा, भास्कर, दीवान सिंह, राजेश, भूपेंद्र जड़ौत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...