बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठनों व किसान सभा के आह्वान पर बुधवार को बिरसा चौक नया मोड़ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया। ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देने, निजीकरण पर रोक लगाने और कारपोरेट घराने भारत छोड़ो की मांग की गई। सभा की अध्यक्षता आई डी प्रसाद ने की। सभा में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ धमकियों और भारत सीईटीए के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन कर कॉर्पोरेट भारत छोड़ो व सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्र का निजीकरण बंद करने की मांग की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने और रूस के साथ तेल व्यापार समझौता पर दंडात्मक कर लगाने की हालिया धमकियों की कड़ी निंदा की गई। यह रूस के साथ भारत के व्य...