जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक डिमना रोड स्थित निर्मला टॉवर में समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। इस बैठक में मानगो क्षेत्र की दुर्गा पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं और सुझाव समिति के साथ साझा की। बैठक को संबोधित करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा कि सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी पूजा समितियों की सशक्त आवाज है। उनका काम पूजा कमिटियों की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचा कर उनका निदान करवाना है। इसके अलावा औद्योगिक घरानों से समन्वय स्थापित कर भी सीएसआर के तहत हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। वर्तमान में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की हर पूजा कमिटियों को सेंट्रल दुर्गा पूजा समि...