चाईबासा, जून 6 -- गुवा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय मेघातुबुरू में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के ईको क्लब के सदस्यों ने पूरे आयोजन का संचालित किया। उन्होंने पौधरोपण, पोस्टर बनाना, भाषण प्रतियोगिता और निबंध लेखन जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया। पर्यावरण पर आधारित लघु नाटिका और जागरूकता गीतों ने भी छात्रों और उपस्थित जनों को भावविभोर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...