सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केंद्रीय विदयालय परिसर में मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और जनसेवा पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर विद्यालय परिवार को उनके स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए अतुलनीय योगदान से परिचय कराया। नाटिका में बिरसा मुंडा के आदिवासी समाज के उत्थान, ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष, और उलगुलान आंदोलन की प्रेरक झलक दिखलाई गई। कहा गया कि भगवान बिरसा मुंडा केवल एक स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि एक महान समाज सुधारक और जननायक भी थे। विद्यालय की प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके आदर्...