बोकारो, दिसम्बर 20 -- केंद्रीय विद्यालय नं.1 में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिन्मया विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा व विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी के महाप्रबंधक आर बी सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत व हरित स्वागत के साथ हुआ। अतिथियों का बैज पिनिंग कर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज फहराया गया। सभी सदनों के विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। खेल भावना की शपथ एसजीएफआई की प्रतिभागी कुमारी सिमरन द्वारा दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने खेल मशाल का प्रज्वलन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 40 मीटर शटल रन...