गोरखपुर, जुलाई 9 -- पढ़ाई को लेकर काफी परेशान चल रहा था कक्षा नौंवी का छात्र एम्स इलाके के पवन विहार कॉलोनी का मामला कुसम्ही बाजार /हिन्दुस्तान संवाद। एम्स इलाके के पवन विहार कॉलोनी में रहने वाले केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स के नौंवी के छात्र ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मंगलवार की रात में उसने आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह पढ़ाई को लेकर काफी परेशान चल रहा था। एम्स थाना क्षेत्र के झरना टोला चौकी निवासी हिमांशु शाही के 16 वर्षीय पुत्र अप्पे अमृत केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स में कक्षा 9 का छात्र था। बताया जाता है कि वह मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सोने चला गया। भोर में घर वाले स्कूल जाने के लिए जगाने पहुंचे तो देखा की अप्पे...