नई दिल्ली, जुलाई 8 -- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और जोधपुर एम्स में भर्ती थे। 11 बजकर 52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर जैसे ही फैली, जोधपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। जीवन भर सामाजिक कार्यों और सादगी की मिसाल रहे दाऊलाल वैष्णव की अंतिम यात्रा मंगलवार दोपहर जोधपुर के कागा स्थित वैष्णव समाज के श्मशान घाट तक निकाली गई। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और समाजजन मौजूद रहे। पाली जिले के जीवंद कला गांव से ताल्लुक रखने वाले दाऊलाल वैष्णव न सिर्फ अपने गांव के सरपंच रह चुके थे, बल्कि उन्होंने वकालत और कर सलाहकार के रूप में भी जोधपुर में सम्मानजनक पहचान बनाई। उनका जीवन कर्म, सादगी और सेवा का ...