पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह का आयोजन किया गया। सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, विधान परिषद सदस्य डॉ.सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को देखा। सजीव प्रसारण प्रेरणास्थल लखनऊ से सीधा प्रसारित किया गया। संजीव प्रसारण को गांधी स्टेडियम में जिलेभर के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों ने भी देखा। सजीव प्रसारण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से अपील की कि वह खूब खेले और खूब खिले। भारत के खिलाड़ियों का डंका पूरे देश में बज रहा है। उन्होंने देश के सांसदों से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में खिलाड़ियों की पहचान करें और उन्हें...