वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, हिटी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोमवार शाम काशी में पौधरोपण किया। जिला सहकारी फेडरेशन के नदेसर स्थित कार्यालय परिसर में उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बनारसी लंगड़ा आम का पौधा लगाया। मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र आने पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए मोदी जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। जिनकी प्रेरणा से मैं अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने का सौभाग्य प्राप्त कर रहा हूं।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सहकारिता को पूरे भारत में एक नई शक्ति प्रदान की है। उनका सहयोग केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता के लिए पूरे भारत में फंडिंग कर सहकारिता को एक अलग पहचान दी है। इससे पूर्व डीसीएफ चेयरमैन राकेश सिंह ...