चंदौली, जून 12 -- चंदौली। राज्यसभा सांसद साधना सिंह बुधवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान उन्होंने चंदौली से कोलकाता भारत माला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे योजना के प्रारंभिक कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त किया। साथ ही पानी निकासी के लिए पुलिया निर्माण और भू स्वामियों के मुआवजे पर मांग रखी। उन्होंने कहा कि कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की परिधि में तीन प्रमुख नदियां आती हैं। उन्होंने विशेष रूप से चुरमुली से बरहुली ग्राम तक के क्षेत्र का उल्लेख करते हुए लगभग 40 कल्वर्ट (पुलिया)का निर्माण कराए जाने की मांग किया। ताकि भविष्य में जल निकासी की कोई समस्या उत्पन्न न हो सके और ग्रामीणों को बाढ़ जैसी समस्याओं से बचाया जा सके। इन ग्रामों में सर्विस रोड बनाए जाने की आवश्यकता पर बल...