गया, जनवरी 3 -- मोहनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मांझी के निधन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शोक-संवेदना जताई। मोहनपुर के मथुरापुर गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए मंत्री ने कहा कि सुरेंद्र सामाजिक हितों को लेकर बढ़-चढ़कर भूमिका निभाते थे। उनके निधन से प्रखंड को क्षति हुई है। सुरेंद्र की पत्नी मोहनपुर से जिला परिषद के लिए भी पूर्व के वर्षों में चुनी गई थी। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से बीमारी से जूझ रहे सुरेंद्र की मौत हो गई थी। इस मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...