रुद्रप्रयाग, जून 6 -- केंद्रीय लघु मध्यम उद्योग एवं उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने परिवार जनों के साथ केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक पूजा की। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, चमोली जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज ने स्वागत किया। शुक्रवार सुबह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी केदारनाथ पहुंचे। जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति एवं केदारसभा ने हेलीपैड पर मंत्री का स्वागत किया। दर्शन पूजा के बाद बीकेटीसी मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत कर भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र भेंट किया। केंद्रीय मंत्री ने केदारनाथ धाम के दर्शन कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे बेहद सुखद क्षण बताया। उन्होंने केदारनाथ ध...